IAS अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने के लिए केजरीवाल ने पीएम से की हस्तक्षेप की मांग

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को आज फिर पत्र लिखकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ‘ हड़ताल ‘ खत्म करने में उनकी दखल की मांग की. इसके साथ ही आलोचकों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि यह धरना ‘ किसी निजी लाभ ‘ के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 3:45 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को आज फिर पत्र लिखकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ‘ हड़ताल ‘ खत्म करने में उनकी दखल की मांग की. इसके साथ ही आलोचकों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि यह धरना ‘ किसी निजी लाभ ‘ के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए है. केजरीवाल ने आज धरना के पांचवें दिन एक वीडियो संदेश में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरशाहों की हड़ताल आप सरकार के कामकाज में ‘बाधक’ बन रही है.

केजरीवाल और उनके मंत्री यहां उपराज्यपाल कार्यालय में धरना पर बैठे हैं. उन्होंने कहा , ‘ मैंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से कहा और (उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसौदिया ने उन्हें (उपराज्यपाल को) कल पत्र लिखा। हमने उन्हें वाट्सऐप पर मैसेज भी भेजे हैं. लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. हमने प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी , उसका भी जवाब नहीं आया. इसलिए आज फिर से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी.’ केजरीवाल ने नया पत्र रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए मिले निमंत्रण के जवाब में लिखा है. केजरीवाल ने कहा , ‘ मैंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि अगर उनकी बैठकों में अधिकारी नहीं आयें तो क्या वे एक दिन भी सरकार चला पायेंगे ?

तो फिर आपने दिल्ली में अधिकारियों के हड़ताल की इजाजत क्यों दी. दिल्ली के लोगों को परेशान करना अच्छा नहीं है.’ केजरीवाल ने कल मोदी को पत्र लिखकर इस हड़ताल को खत्म करने में उनकी दखल की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल इस गतिरोध को दूर करने के लिए ‘ कुछ नहीं ‘ कर रहे हैं. डॉक्टरों की एक टीम कल उपमुख्यमंत्री सिसौदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच के लिए उपराज्यपाल कार्यालय पहुंची थी. अपनी मांगों को लेकर दबाव डालने के लिए ये दोनों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोदी को नया पत्र लिखा है और अपनी मांगें दोहरायी हैं.

आप सरकार की मांग है कि उपराज्यपाल आईएएस अधिकारियों को अपनी ‘ हड़ताल ‘ खत्म करने का निर्देश दें और काम में रुकावट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. वे यह भी चाहते हैं कि उपराज्यपाल घर – घर राशन पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दें. उन्होंने कहा , ‘ मैंने उनसे (प्रधानमंत्री से) फिर अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में कुछ करें. इस हड़ताल के लिए इजाजत देना ठीक नहीं है. इसलिए रविवार को मैं प्रधानमंत्री आवास जाऊंगा.

दिल्ली के कई लोग भी उनके आवास जायेंगे और इस हड़ताल को खत्म करने की उनसे अपील करेंगे.’ केजरीवाल ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि हड़ताल ‘ खत्म ‘ हो. उन्होंने कहा , ‘ अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम घर – घर जायेंगे. हमारे कार्यकर्ता शहर के 10 लाख घरों में जायेंगे और एक पत्र पर दिल्ली सरकार के कामकाज में रुकावट डालने तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मुद्दे पर उनका हस्ताक्षर जुटायेंगे. ये 10 लाख परिवार फिर पूर्ण राज्य के दर्जे और आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ आंदोलन करेंगे. ‘

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version