नयी दिल्ली : उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इस बीच असम में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गयी है जिससे साढे़ चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में रविवार देर रात बारिश और आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 36.8 डिग्री तथा 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हवा में आर्द्रता का स्तर 42 और 71 के फीसदी के बीच रहा. पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. चंडीगढ़ में रविवार सुबह बारिश हुयी और यहां का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में अम्बाला का तापमान 30 डिग्री , करनाल का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दस डिग्री कम है.
पंजाब में लुधियाना , पटियाला और अमृतसर में अधिकताम तापमान क्रमश : 29.9 डिग्री , 29.4 डिग्री और 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में चुरू सबसे अधिक गर्म रहा और वहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह प्रदेश के जैसलमेर , कोटा , जयपुर , बाड़मेर और बीकानेर का अधिकतम तापमान क्रमश : 40.5, 39.8, 39.7, 39.6 तथा 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार से बाढ़ के कारण पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इस बाढ़ के कारण प्रदेश के छह जिलों में करीब साढे चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार तीन जिलों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है. शिमला उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक रुककर वर्षा हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी