आज का इतिहास : लोहिया ने गोवा की आजादी के लिए छेड़ा आंदोलन

नयी दिल्ली: भारत 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ. लेकिन, आजाद भारत का एक हिस्सा ऐसा भी था, जहां उस वक्त भी विदेशियों का शासन था. यह हिस्सा था तटीय नगर गोवा.यह नगर पुर्तगालियों के कब्जे में था. दरअसल, 1946 में जब यह साफ हो गया कि अंग्रेज अब भारत में अधिक समय तक अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 11:50 AM
feature

नयी दिल्ली: भारत 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ. लेकिन, आजाद भारत का एक हिस्सा ऐसा भी था, जहां उस वक्त भी विदेशियों का शासन था. यह हिस्सा था तटीय नगर गोवा.यह नगर पुर्तगालियों के कब्जे में था. दरअसल, 1946 में जब यह साफ हो गया कि अंग्रेज अब भारत में अधिक समय तक अपना शासन नहीं चला पायेंगे, तब राष्ट्रीय नेता यह मानकर चल रहे थे कि अंग्रेजों के साथ-साथ पुर्तगाली भी गोवा छोड़कर चले जायेंगे. इसकेविपरीत, स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा में यकीन रखने वाले राममनोहर लोहिया इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते थे.

लोहिया ने 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचकर पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया. इस आंदोलन में हजारों गोवावासी शामिल हुए. कई साल के संघर्ष के बाद गोवा को 1961 में आजादी मिली. 18 जून की तारीख पर इतिहास में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1576 : महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ.

1812 : अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन ने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1815 : वाटरलू के युद्ध में नेपोलियन बोनापार्ट को हार का सामना करना पड़ा.

1941 : तुर्की ने नाजी जर्मनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.

1956 : हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ.

1972 : ब्रिटिश यूरोपियन विमान 548 उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में विमान में सवार 118 लोगों की मौत हो गयी.

1979 : अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ.

2009 : नासा ने चांद पर पानी की तलाश में टोही विमान भेजा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version