आज संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार की है पुण्यतिथि, ऐसे याद कर रहे हैं आरएसएस स्वयंसेवक
नयी दिल्ली : आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और पहले सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि है. एक अप्रैल 1889 में जन्मे डॉ हेडगेवार का निधन मात्र 51 वर्ष की आयु में 21 जून 1940 को हो गया था. जब डॉ हेडगेवार अस्वस्थ थे तब उन्होंने डॉक्टरों की सलाहपर बिहार के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 11:14 AM
नयी दिल्ली : आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और पहले सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि है. एक अप्रैल 1889 में जन्मे डॉ हेडगेवार का निधन मात्र 51 वर्ष की आयु में 21 जून 1940 को हो गया था. जब डॉ हेडगेवार अस्वस्थ थे तब उन्होंने डॉक्टरों की सलाहपर बिहार के राजगीर में स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रवास किया था. कांग्रेस के वोलंटियर के रूप में सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले डॉ हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की, जो आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और 100 के आसपास उसकी आनुषांगिक संगठन जीवन के विविध क्षेत्र में काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजनीतिक संगठन है.
उनकी पुण्यतिथि पर आर ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक टॉप ट्रेंड में शामिल है और जम कर उस पर लोग ट्वीट कर इस संगठन के संस्थापक के श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. डॉ हेडगेवार ने कोलकाता से मेडिकल की पढ़ाई की थी और इस नाते उन्हें डॉक्टरजी के नाम से भी लोग पुकारते थे.
डॉ हेडगेवार के स्मारक पर पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति व कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी गये थे और उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया था. उस दौरान मुखर्जी ने आरएसएस के स्वयंसेवकों को भी संबोधित किया था. वे संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के आमंत्रण पर संघ के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे, जिस पर काफी राजनीतिक हंगामा भी देश में मचा था.
प्रखर क्रांतिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ @RSSorg के संस्थापक डॉ० केशवराव बलिराम हेडगेवार जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके सिद्धान्त सदैव हमारा मार्गदर्शन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। pic.twitter.com/4B494adOFC
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं हमारे प्रेरणास्तोत्र परम पूजनीय डो.केशव बलिराम हेडगेवारजी को पुण्यतिथि पर कोटि कोटि प्रणाम। स्मरे राष्ट्र सारा भरे प्रेम से जो,प्रभावी तुम्हारी तपोसाधना। वंदे मातरम् । भारत माता की जय। pic.twitter.com/BxUmu3qi7A
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, अपने संगठन कौशल से उन्होंने राष्ट्र व संस्कृति के प्रति निष्ठा रखने वाले असंख्य स्वयंसेवकों का निर्माण किया, और समाज को एकता के सूत्र में बांधा। pic.twitter.com/Mx2zcA2icy
राष्ट्र को पुनः परम वैभव की ओर ले जाने के पवित्र उद्देश्य से अपनी अद्वितीय संगठन शैली के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे वटवृक्ष की स्थापना करने वाले संघ के प्रथम सरसंघचालक परम आदरणीय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। ।। विनम्र श्रद्धांजलि ।। pic.twitter.com/PBC9FTAP8q