आज संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार की है पुण्यतिथि, ऐसे याद कर रहे हैं आरएसएस स्वयंसेवक

नयी दिल्ली : आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और पहले सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि है. एक अप्रैल 1889 में जन्मे डॉ हेडगेवार का निधन मात्र 51 वर्ष की आयु में 21 जून 1940 को हो गया था. जब डॉ हेडगेवार अस्वस्थ थे तब उन्होंने डॉक्टरों की सलाहपर बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 11:14 AM
an image

नयी दिल्ली : आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और पहले सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि है. एक अप्रैल 1889 में जन्मे डॉ हेडगेवार का निधन मात्र 51 वर्ष की आयु में 21 जून 1940 को हो गया था. जब डॉ हेडगेवार अस्वस्थ थे तब उन्होंने डॉक्टरों की सलाहपर बिहार के राजगीर में स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रवास किया था. कांग्रेस के वोलंटियर के रूप में सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले डॉ हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की, जो आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और 100 के आसपास उसकी आनुषांगिक संगठन जीवन के विविध क्षेत्र में काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजनीतिक संगठन है.

उनकी पुण्यतिथि पर आर ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक टॉप ट्रेंड में शामिल है और जम कर उस पर लोग ट्वीट कर इस संगठन के संस्थापक के श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. डॉ हेडगेवार ने कोलकाता से मेडिकल की पढ़ाई की थी और इस नाते उन्हें डॉक्टरजी के नाम से भी लोग पुकारते थे.

डॉ हेडगेवार के स्मारक पर पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति व कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी गये थे और उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया था. उस दौरान मुखर्जी ने आरएसएस के स्वयंसेवकों को भी संबोधित किया था. वे संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के आमंत्रण पर संघ के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे, जिस पर काफी राजनीतिक हंगामा भी देश में मचा था.


https://twitter.com/MohanBhagvat/status/1009600150094807040?ref_src=twsrc%5Etfw

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version