पीएम मोदी ने कहा कि एक साल से कम समय में जीएसटी ने व्यापार का तरीका बदल कर रख दिया है, अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में संख्या बढ़ी, जीएसटी में पंजीकृत लोगों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इनवेस्टमेंट फ्रैंडली माहौल बनाने के क्षेत्र में बड़ा काम किया है और हमने जीडीपी को 7.7 प्रतिशत तक पहुंचाया है.
इसस पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आज सिर्फ वाणिज्य भवन के नए भवन का शिलान्यास नहीं हो रहा है, बल्कि नये भारत की संकल्पना भी आगे बढ़ रही है, ये पहली सरकार है जिसने देश के विकास के लिए हर सेक्टर पर ध्यान देने का काम किया है. सुरेश प्रभु ने कहा कि वाणिज्य भवन को बनाने में 226 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वाणिज्य भवन का निर्माण 4.33 एकड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि नये वाणिज्य भवन में करीब 1,000 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी. भवन की इमारत पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूलहोगी. इमारत में प्रवेश नियंत्रण के लिए डिजिटल प्रणाली और वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होगी.