गुजरात : वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के छात्र का शव बाथरूम से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बाथरूम से बरामद हुआ है, इस घटना ने गुड़गांव के प्रद्युम्न की याद दिला दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र का शव बाथरूम में मिला, उसके पेट पर चाकुओं से हमले के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 3:50 PM
वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बाथरूम से बरामद हुआ है, इस घटना ने गुड़गांव के प्रद्युम्न की याद दिला दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र का शव बाथरूम में मिला, उसके पेट पर चाकुओं से हमले के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
2 students had a fight, in which one of the students died. Reason of the incident has not been ascertained as of now. We're checking security arrangements of the school. Further investigation underway: RS Bhagora, DCP Vadodara on body of a class 9th student found inside a school. pic.twitter.com/jMxqZmCsfC
इस मामले में वड़ोदरा के पुलिस उपायुक्त आरएस भगोड़ा का कहना है कि किसी बात को लेकर स्कूल के दो छात्रों में झगड़ा हुआ, जिसमें से एक छात्र मृत पाया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक दोनों छात्रों के बीच हुए झगड़े का कारण पता नहीं चल पाया है. हम एक बार फिर से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच जारी है.
गौरतलब है कि पिछले साल लगभग इसी स्थिति में गुड़गांव के प्रद्युम्न का शव बरामद हुआ था. वह रेयान इंटरेशनल का छात्र था और मात्र सात साल का था. इस मर्डर केस की जांच अभी चल रही है और स्कूल का ही एक नाबालिग छात्र इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.