गुजरात : वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के छात्र का शव बाथरूम से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बाथरूम से बरामद हुआ है, इस घटना ने गुड़गांव के प्रद्युम्न की याद दिला दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र का शव बाथरूम में मिला, उसके पेट पर चाकुओं से हमले के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 3:50 PM
an image

वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बाथरूम से बरामद हुआ है, इस घटना ने गुड़गांव के प्रद्युम्न की याद दिला दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र का शव बाथरूम में मिला, उसके पेट पर चाकुओं से हमले के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस मामले में वड़ोदरा के पुलिस उपायुक्त आरएस भगोड़ा का कहना है कि किसी बात को लेकर स्कूल के दो छात्रों में झगड़ा हुआ, जिसमें से एक छात्र मृत पाया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक दोनों छात्रों के बीच हुए झगड़े का कारण पता नहीं चल पाया है. हम एक बार फिर से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच जारी है.

गौरतलब है कि पिछले साल लगभग इसी स्थिति में गुड़गांव के प्रद्युम्न का शव बरामद हुआ था. वह रेयान इंटरेशनल का छात्र था और मात्र सात साल का था. इस मर्डर केस की जांच अभी चल रही है और स्कूल का ही एक नाबालिग छात्र इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version