मोदी राज में ”लूटो और भाग जाओ” शब्द बन चुके हैं चर्चित, कांग्रेस ने सरकार पर लगाये आरोप

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बैंकों से जुड़े कथित घोटालों को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उसने आरोप लगाया कि ‘लूटो और भाग जाओ’ इस सरकार में चर्चित शब्द बन गये हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फरीदाबाद के एक औद्योगिक समूह से जुड़े सात हजार करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:55 PM
feature

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बैंकों से जुड़े कथित घोटालों को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उसने आरोप लगाया कि ‘लूटो और भाग जाओ’ इस सरकार में चर्चित शब्द बन गये हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फरीदाबाद के एक औद्योगिक समूह से जुड़े सात हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले का उल्लेख किया है. उन्होंने दावा किया कि इस समूह की हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से नजदीकी की वजह से समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा-कश्मीर मुद्दा सबसे बड़ी नाकामी

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक कुप्रबंधन और वित्तीय अव्यवस्था मोदी सरकार का चेहरा बन चुके हैं. जनता का पैसा लूटो और फरार हो जाओ, यह मोदी सरकार में चर्चित शब्द हो गये हैं. सुरजेवाला ने कहा कि इस देश के लोगों की जमा संपत्ति को लूटना और लुटवाना मोदी सरकार का रोज का काम है.

फरीदाबाद के समूह ने करीब सात हजार करोड़ रुपये का गबन किया. इसके तीन मालिक देश से फरार हो गये. हालांकि, स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की वजह से इस समूह के प्रमुख मालिक को गिरफ्तार किया गया. इस मसले पर उन्होंने सवाल किया कि जब इस समूह के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय, ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों को कई महीने पहले शिकायत की गयी, तो फिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार ने जीवन बीमा निगम को निर्देश किया है कि वह भारी घाटे में चल रहे आईडीबीआई बैंक को खरीदे. सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार में बैंकों से जुड़े घोटालों की कुल राशि 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version