सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो: कुमार विश्वास ने केजरीवाल को कहा लंपटेश, बोले- देश के साथ था, हूं ,रहूंगा
नयी दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा 29 सितंबर 2016 की रात को पाकिस्तान सीमा में जाकर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है जिसके बाद कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है.... कुमार विश्वास ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 1:10 PM
नयी दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा 29 सितंबर 2016 की रात को पाकिस्तान सीमा में जाकर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है जिसके बाद कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है.
आतंक से लड रही सेना के ख़िलाफ़ राजनीति नहीं करने दूँगा यह सुनकर,आत्मा का सौदा कर लेने वाले 11 नवपतित गिद्धों को जमा करके बौने सरदार ने मुझसे कहा था कि “तुम मेरे व संगठन के साथ नहीं हो” तो सुनो लंपटेश “देश के साथ था,हूँ,रहूँगा” तुम जैसे रोज़ आएँगे,रोज़ जाएँगे पर देश था,है,रहेगा https://t.co/DDSii7YoJB