महबूबा ने पीडीपी को ‘फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी” दिया : पूर्व मंत्री इमरान अंसारी

श्रीनगर : प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी नेसोमवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया. इमरान ने कहा, ‘‘ महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को न केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 8:18 AM
feature

श्रीनगर : प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी नेसोमवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया. इमरान ने कहा, ‘‘ महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को न केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को तोड़ दिया जो उन्होंने देखे थे.’

उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी – भाजपा गठबंधन सरकार में भाई – भतीजावाद का आरोप लगाया. उन्होंने राजनीति में नये उतरे तस्दुक मुफ्ती को इस साल कैबिनेट मंत्री बनाने तथा महबूबा के रिश्तेदार सरताज मदनी को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने के परोक्ष संदर्भ में कहा, ‘‘यह एक परिवार का शो बन गया था जिसे भाइयों, चाचाओं और अन्य रिश्तेदारों द्वारा चलाया जा रहा था. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ‘फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी’ बनगयी है.’

पीडीपी अध्यक्ष के एक अन्य रिश्तेदार फारूक अंद्राबी को भी कुछ समय के लिए मंत्री बनाया गया था. इमरान ने दावा किया कि उन्होंने महबूबा से कई बार कहा था कि ये रिश्तेदार ‘‘आपको अक्षम बनाएंगे ‘ लेकिन उन्होंने सरकार गिरने तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. इमरान अंसारी पट्टन सीट से पीडीपी विधायक हैं जबकि उनके रिश्तेदार जादीबल क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version