नयी दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर जा सकते हैं.उनकायह दौरा दो दिन का हो सकता है. दोनों वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं. इस दौरे पर सिंह के राज्यपाल शासन में चल रहे राज्य की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने और अमरनाथ की गुफा जाने की उम्मीद है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री और एनएसए राज्यपाल एनएन वोहरा, प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि मंगलवार को इसकी आधिकारिक सूचना दी जाए.