उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, एक की मौत, तीन लापता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आसमान से मौत की बारिश हो रही है. आफत की बारि‍श से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. हर ओर कोहराम बचा है.... चार दिनों से हो रहा है बारिश जिले में चार दिनों से लगातार बारशि हो रही है लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में उफान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 12:41 AM
an image

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आसमान से मौत की बारिश हो रही है. आफत की बारि‍श से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. हर ओर कोहराम बचा है.

चार दिनों से हो रहा है बारिश

जिले में चार दिनों से लगातार बारशि हो रही है लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में उफान है. सड़कों पर नाली का पानी भर गया है. यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है.

बारिश ने ली एक जान

आफत की इस बारिश में एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि, तीन अन्य लापता हो गये. वहीं, मियाम घाटी में करीब 45 गांवों तथा भारत – चीन सीमा पर भारत की आखिरी चौकी से भी संपर्क कट गया है.

टूट गई हैं सड़क, यातायात ठप

लगातार बारिश की वजह से दो पुल बह गये और ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. देहरादून में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर ने बताया कि पिथौरागढ़ के धारचूला इलाके में खेला गांव में एक पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version