पनामा पेपर्स लीक मामले में अब कांग्रेस ने उछाला रमन सिंह के सांसद बेटे का नाम

अभिषेक सिंह राजनांदगांव से सांसद हैं ... रायपुर: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई नेशनिवार को दावा किया कि उसके पास इस बात का सबूत है कि पनामा पेपर्स में इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने जिस ‘अभिषेक सिंह’ के नाम का खुलासा किया है, वह मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक हैं. पनामा पेपर्स में जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 8:40 AM
an image


अभिषेक सिंह राजनांदगांव से सांसद हैं

रायपुर: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई नेशनिवार को दावा किया कि उसके पास इस बात का सबूत है कि पनामा पेपर्स में इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने जिस ‘अभिषेक सिंह’ के नाम का खुलासा किया है, वह मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक हैं. पनामा पेपर्स में जिस अभिषेक की बात कही गयी है उसके नाम की स्पेलिंग में ‘ई’ की जगह ‘ए’ है.

अभिषेक सिंह राज्य के राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने नाम में वर्तनी बदलने से पहले अभिषेक एक कंपनी के कथितरूप से निदेशक थे और अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में ‘ई’ अक्षर की जगह ‘ए’ लिखते थे. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले कंपनी से इस्तीफा दिया था.’

उल्लेखनीय है कि डॉ रमन सिंह को इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव का सामना करना है. ऐसे वक्त में उनके बेटे को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला तेज कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version