”बुरा मत मानिये, विदेश मंत्री इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही हैं”
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि वह इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही हैं. दरअसल, एक भारतीय यात्री अपना पासपोर्ट विमान में ही भूल जाने के बाद बाली हवाई अड्डे पर फंस गयी. उन्हें इंडोनेशिया के अधिकारियों ने आव्रजन पर रोक लिया था. महिला ने विदेश मंत्री से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 11:47 PM
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि वह इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही हैं. दरअसल, एक भारतीय यात्री अपना पासपोर्ट विमान में ही भूल जाने के बाद बाली हवाई अड्डे पर फंस गयी. उन्हें इंडोनेशिया के अधिकारियों ने आव्रजन पर रोक लिया था. महिला ने विदेश मंत्री से टि्वटर पर मदद मांगी, जिस पर स्वराज ने सकारात्मक जवाब दिया और हर मदद करने का वादा किया.
हालांकि, भारत वापसी के लिए दूतावास अधिकारियों से मिली मदद से वह संतुष्ट नहीं हुई और ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज कृपया बताइए कि क्या कार्रवाई की जा रही है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत गया है? वह यहां फंसी हुई है. सिर्फ फालतू की बातों में समय बर्बाद किया जा रहा. इस पर, सुषमा स्वराज ने अपने जवाब में ट्वीट किया कि ‘बेटा! मैं आपके गुस्से को समझ सकती हूं. हम हर कोशिश कर रहे हैं. हमारे महावाणिज्य दूत और राजदूत ने यह विषय उठाया है. अब हमने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री से बात की है.’
Beta – I understand your anger. We are making all out efforts. Our Consul General and Ambassador had taken up this matter. Now we have spoken to the Foreign Minister of Indonesia. Even now our Deputy Chief of Mission is in the Foreign Ministry to resolve this. https://t.co/6LXhJ3rqQT
इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब दिया कि ‘बुरा मत मानिये, विदेश मंत्री इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा ही सुन रही है.’ लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक हिंदू-मुस्लिम दंपती को कथित तौर पर अपमानित करने को लेकर संबद्ध अधिकारी का तबादला होने के बाद से स्वराज को ट्रोल अपना निशाना बना रहे हैं.