दिव्यांग युवतियों को अश्लील वीडियो कॉलिंग करता था मूक-बधिर लड़का, महाराष्ट्र से गिरफ्तार

इंदौर : मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर दस्ते ने बुधवार को मूक-बधिर युवतियों को अश्लील वीडियो कॉलिंग करने के आरोप में एक युवक को महाराष्ट्र से धर दबोचा. आरोपी युवक भी मूक-बधिर है. राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मामले में अमोल गायकवाड़ (27) को महाराष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 7:14 PM
an image

इंदौर : मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर दस्ते ने बुधवार को मूक-बधिर युवतियों को अश्लील वीडियो कॉलिंग करने के आरोप में एक युवक को महाराष्ट्र से धर दबोचा. आरोपी युवक भी मूक-बधिर है. राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मामले में अमोल गायकवाड़ (27) को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. वह वहां के एक होटल में काम करता है.

इसे भी पढ़ें : युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्त से बाहर

उन्होंने बताया कि इंदौर की दो मूक-बधिर युवतियों ने राज्य साइबर सेल को पिछले महीने शिकायत दर्ज करायी थी कि कोई अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति निर्वस्त्र होकर उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार वीडियो कॉल कर रहा है. ये वीडियो कॉल व्हाट्सएप और इमो जैसे मोबाइल ऐप्लिकशनों के जरिये किये जा रहे थे. सिंह ने बताया कि इस शिकायत पर जांच के दौरान पुलिस का साइबर दस्ता गायकवाड़ तक पहुंचा और सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों के जरिये उससे पूछताछ की.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गायकवाड़ ने मूक-बधिर युवतियों को अश्लील वीडियो कॉलिंग का जुर्म कथित तौर पर कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि इन युवतियों के मोबाइल नंबर उसे मूक-बधिर समुदाय के एक व्हाट्सएप ग्रुप से मिले थे. उन्होंने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जुर्म में इस्तेमाल मोबाइल फोन को भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version