#HinduPakistan अपने बयान पर अड़े शशि थरूर, ट्वीट कर दिया स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि मैंने कल जो बयान दिया था मैं उसपर आज भी कायम हूं, हालांकि कुछ लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, इसलिए मैं एक स्पष्टीकरण देना चाहता हूं- पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था, जहां […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:30 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि मैंने कल जो बयान दिया था मैं उसपर आज भी कायम हूं, हालांकि कुछ लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, इसलिए मैं एक स्पष्टीकरण देना चाहता हूं- पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था, जहां अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता था और उन्हें समान अधिकार नहीं दिये जाते थे.
Since some have bizarrely misconstrued my statement on the BJP seeking to turn India into a #HinduPakistan, a short explanation of what the term means: https://t.co/8H5euZK5gy
भारत इस सोच का समर्थन नहीं करता है. लेकिन भाजपा और संघ की हिंदू राष्ट्र की अवधारणा में पाकिस्तान की झलक देखने को मिलती है, जिसे ‘हिंदू पाकिस्तान’ की संज्ञा दी जा सकती है. लेकिन ऐसे देश के लिए हमारी आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी गयी थी और ना ही संविधान में ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना की गयी है.
शशि थरूर के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उनसे माफी मांगने को कहा है. आज सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा कि यह उनके मानसिक दिवालियेपन का परिणाम है. गौरतलब है कि कल शशि थरूर ने कहा था कि वर्ष 2019 के चुनाव में अगर भाजपा जीती तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जायेगा.