इंदौर : दैनिक भास्कर अखबार के समूह संपादक कल्पेश याग्निक का गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आज सुबह उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. उन्हें उनके भाई ने मुखाग्नि दी. गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे दफ्तर में काम करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बांबे अस्पताल में भर्ती कराया. करीब साढ़े तीन घंटे तक डॉक्टरों ने उनकी सघन चिकित्सा की लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इलाज के दौरान ही उन्हें दोबारा दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों के अनुसार, रात करीब दो बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें