थरूर के बयान पर शिवसेना ने कहा, क्या शाह रेप पर भाजपा विधायक की टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे?

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि क्या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश से पार्टी के एक विधायक की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते हैं. शशि थरूर की ‘ हिंदू पाकिस्तान ‘ वाली टिप्पणी के लिए भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 3:34 PM
feature

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि क्या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश से पार्टी के एक विधायक की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते हैं. शशि थरूर की ‘ हिंदू पाकिस्तान ‘ वाली टिप्पणी के लिए भाजपा के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग करने के बाद शिवसेना का यह बयान आया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘ सामना ‘ में कहा , ‘ थरूर ने कहा कि अगर भाजपा वर्ष 2019 (लोकसभा) चुनाव जीतती है तो भारत ‘ हिंदू पाकिस्तान ‘ बन जायेगा. संक्षेप में कहें तो अगर (नरेंद्र) मोदी फिर से सत्ता में आते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जायेगा.’

शिवसेना ने कहा , ‘ आरएसएस का यही एजेंडा है और थरूर ने इसे कांग्रेस के मंच से कहा है.’ तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने बुधवार को यह कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आयी तो वह संविधान को बदल देगी और ‘ हिंदू पाकिस्तान ‘ के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी. भाजपा ने ‘ भारतीय लोकतंत्र एवं हिंदुओं पर हमले ‘ के लिए कल राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था. शिवसेना ने कहा , ‘ भाजपा चाहती है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थरूर की टिप्पणी के लिए माफी मांगें. लेकिन उन्हें यह समझने की जरूरत है कि थरूर तो सिर्फ भाजपा की भाषा में बोल रहे हैं.’

उन्होंने कहा , ‘ उसके एक विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा था कि यहां तक कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते. उनकी यह टिप्पणी हिंदुओं का अपमान है. क्या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनकी (विधायक की) टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए ?’ भाजपा विधायक ने हाल में कहा था , ‘ अगर भगवान राम भी आ जायेंगे तब भी बलात्कार की घटना पर नियंत्रण नहीं हो पायेगा.’

सिरफिरे आशिक ने मॉडल को बना रखा है बंधक, लड़की को गोली मारने की दे रहा है धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version