पंजाब आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया

नयी दिल्ली : पंजाब को देश का सबसे संपन्न राज्य माना जाता रहा है, लेकिन पहले आतंकवाद और अब नशे की आग ने इस राज्य को झुलसाकर रख दिया है.वर्ष 1984 देश की राजनीति में कई तूफान लेकर आया था. उस साल 15 जुलाई के दिन पंजाब को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 12:27 PM
feature

नयी दिल्ली : पंजाब को देश का सबसे संपन्न राज्य माना जाता रहा है, लेकिन पहले आतंकवाद और अब नशे की आग ने इस राज्य को झुलसाकर रख दिया है.वर्ष 1984 देश की राजनीति में कई तूफान लेकर आया था. उस साल 15 जुलाई के दिन पंजाब को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था. इतिहास 15 जुलाई के दिन घटित देश और दुनिया की और भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है. उनमें से कुछ घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1795 : ‘ला मारसेइलेसी’ को फ्रांस का राष्ट्रीय गान घोषित किया गया.

1904 : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पहला बौद्ध मंदिर बना.

1910 : एमिल क्रेपलिन ने एलॉइस अल्जाइमर के नाम पर अल्जाइमर बीमारी का नाम दिया.

1916 : दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग की शुरुआत हुई.

1923 : इटली की संसद ने नया संविधान स्वीकार किया.

1926 : बॉम्बे (अब मुंबई) में पहली मोटरबस सेवा की शुरुआतहुई.

1955 : प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की.

1961 : स्पेन ने पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अधिकारों को स्वीकार किया.

1968 : अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच वाणिज्यिक विमान सेवा की शुरुआत.

1979 : भारत के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

1984 : पंजाब को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया.

1991 : अमेरिकी सैनिकों ने उत्तरी इराक छोड़ा.

1999 : चीन द्वारा न्यूट्रॉन बम की क्षमता हासिल करने की स्वीकारोक्ति.

2000 : सिएरा लियोन में सैन्य कार्यवाही द्वारा सभी भारतीय सैनिक बंधकोंके चंगुल से मुक्त हुए.

2002 : अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे उमरशेख को पाकिस्तानी अदालत द्वारा मौत की सजा सुनायी गयी.

2004 : माओवादियों से वार्ता में नेपाल के प्रधानमंत्री ने विदेशी मध्यस्थता मंजूर की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version