नयी दिल्ली :अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफाॅर्म और सोशल मीडिया पर विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए किलेबंदी की है. पार्टी की ‘साइबर सेना’ हर बूथ पर पांच लोगों तक पहुंच बनाकर विपक्ष के दुष्प्रचार के खिलाफ भाजपा की उपलब्धियों की तथ्यात्मक तस्वीर पेश करेगी. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि साइबर सेना आरोपों का जवाब देने के लिए विशेष रूप से काम कर रही है. विभिन्न विषयों पर डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है, ताकि आरोपों का जवाब तथ्यों और आंकड़ों के साथ दिया जा सके. टीम के सदस्य स्मार्ट फोन से लैस होंगे और सोशल मीडिया पर सक्रिय होंगे. पार्टी के साइबर कार्यकर्ताओं से बड़े नेताओं के रुख का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें