क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जयंती आज, जानें और क्या है आज खास

नयी दिल्ली : क्रांतिकारी मंगल पांडेय की आज जयंती है. मंगल पांडेय ब्रिटिश आर्मी में सिपाही थी. भारत में एक नयी रायफल बनी थी बताया गया कि हथियारों में गाय और सुअर की चरबी लगी है. 29 मार्च 1857 को मंगल पांडेय ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ खड़े हो गये. एक अंग्रेज अफसर पर उन्होंने हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 11:21 AM
feature

नयी दिल्ली : क्रांतिकारी मंगल पांडेय की आज जयंती है. मंगल पांडेय ब्रिटिश आर्मी में सिपाही थी. भारत में एक नयी रायफल बनी थी बताया गया कि हथियारों में गाय और सुअर की चरबी लगी है. 29 मार्च 1857 को मंगल पांडेय ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ खड़े हो गये. एक अंग्रेज अफसर पर उन्होंने हमला कर दिया. उन्हें कुछ समय के बाद फांसी की सजा सुना दी गयी. मंगल पांडेय का दहशत अंग्रेजों में इतना था कि वह फांसी दिये जाने के बाद भी पार्थिव शरीर के नजदीक जानें से डर रहे थे. इतिहास आज के दिन मंगल पांडेय के जन्मजयंती के रूप में उन्हें याद करता है.

देश के बैंकिंग इतिहास में 19 जुलाई को महत्वपूर्ण माना जाता है. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. इन बैंकों पर अधिकतर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्ज़ा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रीयकरण के बाद भारत के बैंकिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई . भारत में बहुत से विदेशी और निजी क्षेत्र के बैंक सक्रिय हैं, लेकिन एक अनुमान के अनुसार बैंकों की सेवाएँ लेने वाले लगभग 90 फ़ीसदी लोग अब भी सरकारी क्षेत्र के बैंकों की ही सेवाएँ लेते हैं. देश दुनिया की 19 जुलाई की अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version