जम्मू : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए 2,617 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के 81 वाहनों के कारवां में रवाना हुए और वह शाम तक अनंतनाग जिले के पहलगाम एवं गांदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों में पहुंचेंगे .
संबंधित खबर
और खबरें