…जब भाषण समाप्त करने के बाद पीएम मोदी के गले मिले राहुल गांधी, देखें वीडियो

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनके पूरे बयान से इतर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भाषण के बाद गले लगाया . अपने बयान के आखिरी तीन मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 2:24 PM
feature

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनके पूरे बयान से इतर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भाषण के बाद गले लगाया . अपने बयान के आखिरी तीन मिनट में उन्होंने कहा, मेरे अंदर आपके लिए कोई गुस्सा नहीं है. मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, मुझे कई तरह की गालियां दे सकते हैं. आपके अंदर जो मेरे लिए नफरत हैं उसे मैं निकालूंगा. आप सभी को कांग्रेसी बनाऊंगा. इतना कहकर वह पीएम मोदी की तरफ बढ़े और गले लगा लिया.

अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने राफेल डील समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र पर उद्योगपतियों के साथ रिश्ता होने का आरोप लगाया. अपने भाषण को खत्म करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मेरे मन में आपके लिए कोई नाराजगी नहीं है. मैं आरएसएस- भाजपा का शुक्र गुजार हूं कि आपने मुझे ‘हिंदू’ होने और कांग्रेस होने का मतलब बताया. शिव का मतलब बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version