मोदी पर सोनिया का तीखा हमला, हमें ‘खतरनाक शासन” से लोगों को बचाना होगा
नयी दिल्ली: कांग्रेस कीसर्वोच्चनेता व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन ‘ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है. वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 1:42 PM
नयी दिल्ली: कांग्रेस कीसर्वोच्चनेता व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन ‘ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है. वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं. सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘निराशा और डर के शासन’ को लेकर लोगों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गयी है.
We are committed to make alliances work and we are all with him (CP @RahulGandhi) in this endeavour. We have to rescue our people from a dangerous regime that is compromising the democracy of India: Former Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/RrjKxNTLXj
यूपीए अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम गठबंधन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में आज नगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई.
Congress leaders arrive for the first meeting of the newly constituted Congress Working Committee under the leadership of Congress President @RahulGandhi. pic.twitter.com/ZpylsGGI0C
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे गंठबंधन के विस्तार के लिए प्रयासरत हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर आत्मप्रशंसा व जुमलाबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि2022तक किसानों की आय दोगुणी तभी होगी जब कृषि विकास दर 14 प्रतिशत हो.
The first meeting of the newly constituted Congress Working Committee gets underway under the leadership of Congress President @RahulGandhi#CWCpic.twitter.com/ThugWGGIr6