इसे भी पढ़ें : सीसीटीवी मुद्दे पर सबके सामने केजरीवाल ने फाड़ी एलजी की रिपोर्ट
दिल्ली को मिसाइल सिस्टम से सुरक्षित करने के साथ ही दिल्ली में वीआइपी क्षेत्र के नो फ्लाइ जोन को भी दोबारा से नया रूप दिया जायेगा. वहीं दुश्मनों के विमानों को भी मार गिराने के प्रोटोकॉल को भी सुधारा जायेगा. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पुराने एयर डिफेंस सिस्टम को रिप्लेस किया जायेगा. इसके अलावा ‘वीआइपी नो फ्लाई जोन’ और गलत मंशा से आने वाले प्लेनों को गिराने की व्यवस्था को रीकन्फिगर किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : अब देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे डिफॉल्टर, बदलेगा पासपोर्ट कानून
अमेरिका निर्मित एनएएसएएमएस को कई नाटो देशों के मिशन में भी इस्तेमाल किया जा चुका है. यह मिसाइल सिस्टम इस्राइली शहरों को भी सुरक्षा प्रदान कर रहा है. भारत दिल्ली और मुंबई समेत लगभग सभी बड़े शहरों की हवाई सुरक्षा को अभेद्य बनाने के उद्देश्य से इस रक्षा परियोजना पर काम कर रहा है.
अत्याधुनिक है मिसाइल सिस्टम
नेशनल अडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम में तीन दिशाओं वाले सेंटिनल रेडार, शॉर्ट और मीडियम रेंज मिसाइलें, लांचर्स, फायर डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स और कमांड ऐंड कंट्रोल यूनिट्स शामिल होंगे. इनके जरिये कई मोर्चों पर आने वाले हवाई खतरों को एक साथ तेजी से डिटेक्ट किया जा सकेगा. इसके बाद मिसाइल को ट्रैक करके गिराया जा सकेगा.