नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में फ्रेंडशिप डे पर पिकनिक मनाने के दौरान एक झील में तीन किशोर डूब गये. फ्रेंडशिप डे पर कल शाम आठ लड़कों का एक समूह हिंगना में सलई मेंधा झील में तैराकी के लिए गया था. हालांकि, हिंगलर थाना के इंस्पेक्टर मोरेश्वर बारपात्रे ने बताया कि इनमें से तीन गहरे पानी में चले गये और डूब गये. इन किशोरों की उम्र 14 साल से 17 साल के बीच थी.
संबंधित खबर
और खबरें