चेन्नई : डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में गिरावट आया है. कावेरी हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. उसके अनुसार, द्रमुक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का स्वास्थ्य बिगड़ा है.
ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रही है. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने विज्ञप्ति में कहा, द्रमुक अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातारी निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी.
करुणानिधि को रक्तचाप की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डॉक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं. हालांकि करुणानिधि अक्टूबर, 2016 से ही बीमार चल रहे हैं.
* पति से मिलने आयीं दयालु अम्मल
स्वास्थ्य में गिरावट की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि द्रमुक प्रमुख की पत्नी दयालु अम्मल भी आज दिन में उनसे मिलने अस्पताल पहुंची. 28 जुलाई से अभी तक वह पहली बार पति से मिलने आयी थीं. अम्मल व्हीलचेयर से अस्पताल पहुंचीं. सामान्य तौर पर इस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करुणानिधि करते थे. बढ़ती उम्र के कारण अम्मल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रह रहा है.
* राष्ट्रपति भी करुणानिधि को देखने पहुंचे अस्पताल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवर को बीमार द्रमुक अध्यक्ष को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कोविन्द ने अस्पताल में करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पहले उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं.
* करुणानिधि के स्ववास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी
एम करुणानिधि को देखने के लिए जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का तांता लगा हुआ है. वहीं अस्पताल के बाहर उनके समर्थक लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद उनके आवास पर भी समर्थकों का तांता लगा हुआ है.
Chennai's Kauvery Hospital issues the medical bulletin of DMK Chief M Karunanidhi; states a decline in his medical condition. #TamilNadu pic.twitter.com/CSCUfOuE49
— ANI (@ANI) August 6, 2018
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी