मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. संदेह जताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स है. पालघर के नल्लासोपारा पश्चिम के भंडार आली में यह विस्फोटक जब्त किया गया है. विस्फोटक की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र एटीएस व पालघर के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. फारेंसिक टीम को बुलाकर जब्त विस्फोटक की जांच करायी जा रही है और यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या यह आरडीएक्स ही है.