हैदराबाद में खुला विदेशी ब्रांड आइकिया का शोरूम, ट्रैफिक पुलिस को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
हैदराबाद : भारत में कई विदेशी ब्रांड अपने पांव जमा रहे हैं. स्वीडन की कंपनी आइकिया ने गुरूवार को पहला स्टोर खोला है. स्टोर खुलते ही काफी भीड़ आयी. कई जगहों पर सड़क जाम हो गये. सोशल मीडिया पर सड़क जाम होने की तस्वीर और दुकान की तरवीर वायरल हुई. इस शानदार प्रतिक्रिया से अंदाजा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 3:02 PM
हैदराबाद : भारत में कई विदेशी ब्रांड अपने पांव जमा रहे हैं. स्वीडन की कंपनी आइकिया ने गुरूवार को पहला स्टोर खोला है. स्टोर खुलते ही काफी भीड़ आयी. कई जगहों पर सड़क जाम हो गये. सोशल मीडिया पर सड़क जाम होने की तस्वीर और दुकान की तरवीर वायरल हुई. इस शानदार प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दुकान की ऑपनिंग जबरदस्त रही.