भुवनेश्वर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नेरविवारको यह स्पष्ट किया कि बीजू जनता दल ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरुआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया हो लेकिन उनके और इस क्षेत्रीय पार्टी के बीच कोई गंठबंधन नहीं है. जावड़ेकर ने यह बयान बीजू जनता दल से दूरी दिखाने के लिए दिया है ताकि वोटर कन्फ्यूज नहीं हों. उल्लेखनीय है कि अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव होना है. ओडिशा में भाजपा बीजद को सत्ता से बाहर करना चाहती है. वह अभी राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन मुख्य विपक्ष कांग्रेस से थोड़ा ही पीछे है.
संबंधित खबर
और खबरें