लंदन/नयी दिल्ली : ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया है. जबीर की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबीर मोती पाकिस्तानी नागरिक है और वह डी-कंपनी के आर्थिक मामलों का इंचार्ज है. इन दिनों वह दाऊद के लिए ब्रिटेन, यूएई, अफ्रीका समेत कई देशों में डी-कंपनी के पैसों का लेनदेन देख रहा था. उसे दाऊद का दायां हाथ भी माना जाता है. दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए भारत ने जबीर को पकड़ने की अपील की थी.
संबंधित खबर
और खबरें