नयी दिल्ली : इतिहास के पन्नों में आज का दिन कई अच्छी बुरी घटनाओं के साथ दर्ज है. भारत रत्न से सम्मानित मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां का निधन 21 अगस्त की तारीख में ही दर्ज है. इस दिन की अन्य प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है. 1790 : जनरल मीडोस की अगुआई में ब्रितानी सेना ने तमिलनाडु के डिंडिगुल पर कब्जा कर लिया. 1842 : तस्मानिया के शहर होबर्ट की स्थापना. 1915 : पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. 1938: इटली के हाई स्कूलों में यहूदी शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा. 1944 – अमरीका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की. 1959 : हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना.
संबंधित खबर
और खबरें