कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने सोनिया के करीबी अहमद पटेल, बिहार की मीरा कुमार वर्किंग कमेटी में
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को मोतीलाल वोरा के स्थान पर वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. वोरा पिछले 17 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वोरा को महासचिव (प्रशासन) पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.... यह भी पढ़ लें भारत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 7:41 AM
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को मोतीलाल वोरा के स्थान पर वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. वोरा पिछले 17 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वोरा को महासचिव (प्रशासन) पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
वहीं बिहार से ताल्लुक रखनेवाली लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को कांग्रेस कार्य समिति में बतौर स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल किया गया है. वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को कर्ण सिंह के स्थान पर पार्टी के विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने इन बदलावों की जानकारी दी है.