अकबर बोले, हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे

पणजी: विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने कहा है कि भारत ‘सभी प्रधानमंत्रियों’ से बातचीत के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव है.... मापुसा में ‘21वीं सदी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 7:56 AM
an image

पणजी: विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने कहा है कि भारत ‘सभी प्रधानमंत्रियों’ से बातचीत के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव है.

मापुसा में ‘21वीं सदी के लिए भारत की विदेश नीति’ पर बातचीत के दौरान अकबर ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेंगे’. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने ‘महान दोस्त’ चीन से सीखना चाहिए कि उसके और भारत के बीच तमाम मतभेदों के बावजूद इतने सालों में ‘दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली’

वहीं, आतंकवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि लोग आतंकवाद के खतरे को कैसे भुला सकते हैं. खासकर वे लोग, जो 9/11 के समय अमेरिका में रह रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version