तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी बोले, मुस्लिम महिलाओं को हर हाल में मिलेगा इंसाफ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है. साफ-साफ कहा देश की नारी शक्ति के खिलाफ कोई भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसी उद्देश्य से दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कानून बनाया गया है. साथ ही मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:22 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है. साफ-साफ कहा देश की नारी शक्ति के खिलाफ कोई भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसी उद्देश्य से दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कानून बनाया गया है. साथ ही मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक संबंधी विधेयक को संसद से मंजूरी को प्रयासरत है.

रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि लोकसभा में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कर दिया गया है. हालांकि, राज्यसभा के इस सत्र में इसे पारित कराना संभव नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से साथ खड़ा है. बलात्कार के दोषियों को देश सहन करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए संसद ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर कठोरतम सजा का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि यह कानून महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ़ अपराध के मामलों को रोकने में प्रभावी भूमिका निभायेगा. सामाजिक बदलाव के बिना आर्थिक प्रगति अधूरी है.

उन्होंने कहा कि जब हम देशहित में आगे बढ़ते हैं तो गरीबों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है. माॅनसून सत्र में इस बार सभी ने मिलकर एक आदर्श प्रस्तुत कर दिखाया है। वे देश के सभी सांसदों का सार्वजनिक रूप से आज हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

एक साथ चुनाव पर चर्चा लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत, वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि

इस मुद्दे पर बंटे हैं दल

चुनाव अायोग कर चुका है इंकार

इधर, राहुल बोले विधेयक का नहीं, कुछ प्रावधान का विरोध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version