निर्विरोध द्रमुक के अध्यक्ष चुने गये स्टालिन, राहुल गांधी ने दी बधाई, समर्थकों में खुशी की लहर
नयी दिल्ली/चेन्नई : द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन को मंगलवार को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. यहां हुई पार्टी की आम सभा की बैठक में द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने कहा कि स्टालिन को निर्विरोध चुन लिया गया है. पार्टी प्रमुख के पद के लिए 26 अगस्त को नामांकन भरने वाले वह […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 12:13 PM
नयी दिल्ली/चेन्नई : द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन को मंगलवार को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. यहां हुई पार्टी की आम सभा की बैठक में द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने कहा कि स्टालिन को निर्विरोध चुन लिया गया है. पार्टी प्रमुख के पद के लिए 26 अगस्त को नामांकन भरने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. स्टालिन के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है.
Congratulations to Shri M K Stalin on being elected President of the DMK. I wish him happiness & success as he begins a new chapter in his political journey. @mkstalin#DMKThalaivarStalin
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि श्री एम. के. स्टालिन को डीएमके के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई…इधर , स्टालिन के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है. वे मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.
यहां चर्चा कर दें कि पार्टी अध्यक्ष और पिता एम. करूणानिधि की मृत्यु के तीन सप्ताह बाद 65 वर्षीय स्टालिन को द्रमुक प्रमुख चुना गया है. करूणानिधि का सात अगस्त को निधन हो गया था. हालांकि स्टालिन के बड़े भाई और द्रमुक से निष्कासित नेता एम. के. अलागिरी ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो इसके अंजाम सही नहीं होंगे.
#TamilNadu: DMK workers in Coimbatore distribute sweets after MK Stalin was elected as the President of Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) pic.twitter.com/V3annJ9cbn
द्रमुक के प्रधान सचिव दुरई मुरूगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. वह स्टालिन की जगह लेंगे, जिनके अध्यक्ष बनने के कारण पार्टी कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है.