अहमदाबाद : गांधीनगर के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रों की कलाई से जबरन राखी काटने के आरोपों के बाद गुजरात सरकार ने विद्यालय से सफाई मांगी है.
कुछ माता-पिता ने शिक्षा विभाग को शिकायत की थी कि माउंट कारमेल हाई स्कूल के एक शिक्षक ने रक्षाबंधन के अगले दिन पांचवीं कक्षा के छात्रों की कलाइयों पर बंधी राखियों को कैंची से काट दिया.
शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने आज कहा कि स्कूल को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, घटना अनुचित है. हम ऐसा कोई कृत्य सहन नहीं करेंगे, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता हो.
मेरे विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि यह किसने किया और किसने इसके लिए आदेश दिये थे. जवाब मिलने के बाद हम आगे फैसला करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने कथित घटना को लेकर आज स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.
एबीवीपी नेता ऋषिकेश मंडलिया ने दावा किया कि जब प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधक से इस बारे में कहा तो उन्होंने ऐसी किसी घटना का खंडन किया. स्कूल प्रशासन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी