हैदराबाद : पुणे के निकट भीमा कोरेगांव में पिछले वर्ष हुई हिंसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कथित नक्सली साजिश की एक कड़ी बताये गये कवि व वाम कार्यकर्ता वरवरा राव हैदराबाद स्थित अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने पर वे अपने परिजनों से गले मिले और उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी. राव को मंगलवार को उनके हैदराबाद स्थित घर से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें कोर्ट पेशी के लिए अपने साथ पुणे लेकर आयी थी. गिरफ्तारी से पूर्व उनके घर पर छापेमारी में कई चीजें जब्त की गयी थी.इसकेबाद इतिहासकार रोमिला थापर व कुछ अन्य मशहूर हस्तियां ने इसके खिलाफबुधवा को सुप्रीम कोर्ट में अपील की.