नयी दिल्ली: वह सात सितंबर का दिन था. दिल्ली हाइकोर्ट के भीतर और इसके इर्द-गिर्द कमोबेश रोज जैसा ही माहौल था. वकीलों और मुवक्किलों की भीड़. हर तरफ किसी न किसी केस की चर्चा. तभी करीब सवा10 बजे अदालत के गेट नंबर पांच के बाहर तेज धमाके की आवाज आयी.
यह आतंकवादी घटना थी, सूटकेस में रखे बम में हुए विस्फोट में 17 लोग जान गंवा चुके थे. 76 लोग घायल हो गये थे. धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद अल इसलामी (हूजी) ने ली थी. वर्ष 2011 की इस आतंकी घटना के बाद आज की यह तारीख एक दर्दनाक याद के रूप में इतिहास में दर्ज हो गयी.
देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
1812 : नेपोलियन ने रूसी सेना को हराया.
1813 : अमेरिका के लिए पहली बार ‘अंकल सैम’ का संबोधन किया गया.
1822 : ब्राजील ने पुर्तगाल से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
1906 : बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई.
1921 : मिस अमेरिका प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी.
1927 : फिलियो टेलर ने पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टीवी बनाने में सफलता हासिल की.
1923 : वियना में इंटरपोल की स्थापना.
1931 : लंदन में गोलमेज सम्मेलन का दूसरा सत्र शुरू हुआ.
1940 : दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने अपनी वायुसेना के जरिये ब्रिटेन के शहरों पर बमबारी शुरू की.
1963 : अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म. नीरजा ने एक अपहृत विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी.
1986 : बिशप डेसमंड टूटू केपटाउन के पहले अश्वेत आर्कबिशप बने.
2005 : मिस्र में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव हुआ.
2008 : भारत-अमेरिका परमाणु करार के तहत एनएसजी के 45 सदस्यों ने भारत को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से परमाणु व्यापार की छूट दी.
2009 : भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियडर्स का खिताब जीता.
2011 : दिल्ली हाइकोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी