तेलंगाना के इतिहास का सबसे भीषण सड़क हादसा, 36 महिलाएं और पांच बच्चों सहित 57 की मौत

हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को टीएसआरटीसी की खचाखच भरी एक बस के घाटी में गिरने से 57 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये. राज्य के इतिहास में यह सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 36 महिलाएं और पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 8:27 AM
feature

हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को टीएसआरटीसी की खचाखच भरी एक बस के घाटी में गिरने से 57 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये. राज्य के इतिहास में यह सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 36 महिलाएं और पांच बच्चे हैं.

पीड़ितों में से कुछ तीर्थयात्री थे जो कोंडागट्टू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा करके जगतियाल लौट रहे थे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘ तेलंगाना के जगतियाल जिले में बस दुर्घटना की घटना दिल को दहला देने वाली है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ‘ उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. ‘‘ मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. टीएसआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बस में 54 लोगों के लिए सीट थी. पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. क्षतिग्रस्त हो चुकी बस से शवों को भी उन लोगों ने निकाला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version