हैदराबाद की 29 वर्षीय महिला को पति ने व्हाट्सएप पर तलाक दिया, सुषमा स्वराज से मांगी मदद
हैदराबाद : व्हाट्सएप पर तलाक का एक और मामला सामने आया है जिसमें 29 वर्षीय हुमा सायरा को उसके पति ने ‘ट्रिपल तलाक’ दिया है. हुमा ने बताया कि मेरी शादी ओमान के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी. मैं एक साल तक ओमान में रही. वहां मैंने आठ माह की गर्भावस्था के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 12:31 PM
हैदराबाद : व्हाट्सएप पर तलाक का एक और मामला सामने आया है जिसमें 29 वर्षीय हुमा सायरा को उसके पति ने ‘ट्रिपल तलाक’ दिया है. हुमा ने बताया कि मेरी शादी ओमान के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी. मैं एक साल तक ओमान में रही. वहां मैंने आठ माह की गर्भावस्था के बाद एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी मौत तीन माह के अंदर खराब स्वास्थ्य के कारण हो गयी.
He sent me to my mother's place in Hyderabad on 30 Jul'18 for medical treatment. When I came here, he gave me talaq on WhatsApp on 12 Aug'18 & after that, he is not answering any of my questions. I request EAM Sushma Swaraj ma'am to help me. (2/2) #Telanganapic.twitter.com/e36d0zXJV5