सोमेन मित्रा बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष, अधीर रंजन चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख बने

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व सांसद सोमेंद्र नाथ मित्रा को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है.... पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मित्रा और चौधरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 2:48 PM
an image

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व सांसद सोमेंद्र नाथ मित्रा को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है.

पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मित्रा और चौधरी की नियुक्त के साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों और समन्वय समिति एवं घोषणापत्र समिति के अध्यक्षों एवं संयोजकों की भी नियुक्ति की है.

सोमेन मित्रा के नाम से मशहूर सोमेंद्र नाथ मित्रा को चौधरी के साथ प्रदेश इकाई की कमान सौंपी गयी है. अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद चौधरी को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंप दी गयी. मित्रा पहले भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके मित्रा ने वर्ष 2008 में कांग्रेस छोड़कर ‘प्रगतिशील इंदिरा कांग्रेस’ नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. फिर 2009 में उन्होंने अपनी पार्टी का तृणमूल कांग्रेस में विलय करा दिया.

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में वापस आ गये. शंकर मालकर, नेपाल महतो, अबू हासिम खान चौधरी और दीपा दासमुंशी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

प्रदीप भट्टाचार्य को समन्वय समिति का अध्यक्ष और शुभांकर सरकार को संयोजक तथा अभिजीत मुखर्जी को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष और संतोष पाठक को घोषणापत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है.

अमिताभ चक्रवर्ती को संपर्क एवं संचार (आउटरीच एंड कम्युनिकेशन) विभाग का प्रमुख बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version