मुंबई : सांप की रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद हुआ MRI, इलाज के बाद हालत में सुधार

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में एक घायल सांप की रीढ़ की हड्डी का एमआरआई स्कैन कराया गया और इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. दहिसर में इस जहरीले सांप को लोगों ने लाठियों से मार कर घायल कर दिया था. यहां के एक स्थानीय हवलदार ने इस सांप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 3:26 PM
an image

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में एक घायल सांप की रीढ़ की हड्डी का एमआरआई स्कैन कराया गया और इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. दहिसर में इस जहरीले सांप को लोगों ने लाठियों से मार कर घायल कर दिया था. यहां के एक स्थानीय हवलदार ने इस सांप को अनिल कुबल नाम के व्यक्ति को सौंप दिया जो सांपों को बचाने का काम करते हैं.

कुबल ने गुरुवार को बताया कि सांप को दीपा काटयाल नाम की डॉक्टर को उपनगरीय चेम्बुर में दिखाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने पाया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है. उन्होंने बताया, ‘सांप के इलाज में अगला कदम उसके रीढ़ की हड्डी की वास्तविक क्षति का आकलन करना था और इसके लिए हमें उच्च स्तरीय एमआरआई जैसी तकनीक की जरूरत थी. हमारे आग्रह को रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर रवि थापर ने स्वीकार कर लिया.’

डाक्टर थापर ने बताया, ‘पहली बार हमने किसी सांप का एमआरआई स्कैन किया. इस मशीन का इस्तेमाल इंसानों के लिए किया जाता है.’ कुबल ने बताया कि सांप की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version