इंदौर में नाबालिग लड़के ने कार से रौंदकर ली दो राहगीरों की जान

इंदौर : अपनी जिंदगी में पहली बार चारपहिया वाहन का स्टीयरिंग थामने वाले नाबालिग लड़के ने सोमवार को यहां कार से रौंदकर 55 वर्षीय महिला समेत दो राहगीरों की जान ले ली. पलासिया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में हुए हादसे में मारे गये राहगीरों की पहचान लक्ष्मी (55) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 1:11 PM
an image

इंदौर : अपनी जिंदगी में पहली बार चारपहिया वाहन का स्टीयरिंग थामने वाले नाबालिग लड़के ने सोमवार को यहां कार से रौंदकर 55 वर्षीय महिला समेत दो राहगीरों की जान ले ली. पलासिया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में हुए हादसे में मारे गये राहगीरों की पहचान लक्ष्मी (55) और बबलू मलखान (40) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय लड़का लोगों के घर जाकर उनकी कारें धोने का काम करता है. कार के मालिक ने उसे यह निर्देश देकर अपनी गाड़ी की चाबी दी थी कि वह इसे अंदर से भी साफ कर दे. अधिकारी ने बताया कि चाबी मिलने के बाद उसने मौका पाते ही कार स्टार्ट की और इसे मुख्य सड़क पर तेज गति से दौड़ाने लगा.

कुछ ही देर बाद उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रहे दोनों लोगों को रौंद दिया. इसके बाद कार एक घर की दीवार तोड़ती हुई रुक गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है. लड़के ने कबूल किया कि हादसे से पहले उसने चारपहिया वाहन कभी नहीं चलाया था. अधिकारी ने बताया कि हादसे से जुड़ी कार जब्त कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. कार के मालिक के खिलाफ भी उचित कानूनी कदम उठाये जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version