पुरी में अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, ओडिशा की गरीबी के लिए नवीन पटनायक जिम्मेदार

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुरी में आयोजित एक सभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा की गरीबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस और बीजद सहित विपक्षी पार्टियां ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त हैं.... सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 3:24 PM
an image


नयी दिल्ली :
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुरी में आयोजित एक सभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा की गरीबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस और बीजद सहित विपक्षी पार्टियां ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त हैं.

सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए बोले मोदी, पूर्वोत्तर को भारत के विकास का इंजन बना दूंगा

कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं, राहुल की बौखलाहट और छटपटाहट साफ नजर आ रही है : जावड़ेकर

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता को गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष भारत को तोड़ने में लगा है जबकि मोदी जी भारत को बनाने में लगे हैं. मोदी जी कहते है गरीबी हटाओ और विपक्ष कहता है मोदी हटाओ, मोदी को हटाने के अलावा इनका कोई एजेंडा नहीं है. विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version