नेशनल कंटेंट सेल
नयी दिल्ली : लगातार बारिश से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में सोमवार को अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा में बारिश जनित घटनाओं में कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, अलग-अलग जगहों से बारिश में फंसे 50 लोगों का रेस्क्यू किया गया. भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. पंजाब में मंगलवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. जम्मू-कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर स्कूल बंद रहे. भारी बारिश के चलते भू-स्खलन की घटनाएं हुईं जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने के मार्ग बाधित हुए और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई. वहीं, भारी बारिश के बाद जलजमाव होने से राष्ट्रीय राजधानी में भी यातायात प्रभावित हुआ.
बह गये दो ट्रक दो कारें, एक बस और एक बाइक
ब्यास नदी में आयी बाढ़ से कुल्लू ट्रक यूनियन में खड़े दो ट्रक, दो कारें व एक बाइक बह गयी. वहीं, मनाली वॉल्वो बस स्टैंड का हिस्सा नदी में बहने से किनारे पर खड़ी बस भी चपेट में आ गयी. देखते ही देखते पर्यटक बस ब्यास की लहरों में बह गयी. वामतट में भू-स्खलन से कुल्लू-मनाली एनएच पर आवाजाही ठप हो गयी है. मनाली का शेष जगहों से संपर्क कट गया है. उत्तर भारत की कई नदियां उफान पर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें