नयी दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. कहा कि रुपये की कीमत टूट नहीं रही है, बल्कि टूट चुकी है.
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ब्रेकिंग : रुपया गिरकर 73.77 पर पहुंचा. यह टूट नहीं रहा है-टूट चुका है.’
#Breaking: Rupee slips to 73.77
It's not breaking – it's Broken.#Rupee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2018
उन्होंने रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और सवाल किया था कि महंगाई को लेकर जनता के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं?
गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘रुपया गया 73 पार, महंगाई मचाये हाहाकार. तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग. वो 56 इंच के सीने वाले का कब तक चलेगा साइलेंट मोड, कहां है – अच्छे दिन का कोड?’
रुपया गया 73 पार
महँगाई मचाए हाहाकारतेल-गैस में लगी है आग
बाजार में मची भागम-भागओ 56 इंच सीने वाले
कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’
कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?#RupeeAt73— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2018
दरअसल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर गुरुवार को 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को रुपया 43 पैसे गिरकर 73.34 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी