नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में असंतोष के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि इस महीने होने वाले पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में राज्य के 90 प्रतिशत लोग हिस्सा लेंगे. बहरहाल, गृहमंत्री ने पाकिस्तान में छुपे अंडरवर्ल्ड डॉन एवं 1993 मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के सरगना दाऊद इब्राहीम को वापस लाने में अड़चनों को स्वीकार किया . सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर में 1995 में करीब 6,000 आतंकी घटनाएं हुईं और 2017 में यह घट कर 360 पर आ गई. गृहमंत्री ने ‘एचटी लीडरशिप सम्मिट’ में यहां कहा, ‘‘हमने हमेशा पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते बनाने का प्रयास किया है.
संबंधित खबर
और खबरें