पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सरकार के घटक दलों से 12 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में मुलाकात करेंगे. पर्रिकर फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री ने गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं को 12 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में बैठक के लिए बुलाया है. मुख्यमंत्री वहीं भर्ती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें