#TitliCyclone : धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है चक्रवाती तूफान ”तितली”, अब ”लूबन” ने बढ़ायी चिंता

भुवनेश्वर : आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान ‘तितली’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह शुक्रवार दोपहर तक कमजोर हो जाएगा. हालांकि, उत्तर-पूर्व में बढ़ने के बाद यह वापस ओडिशा से गुजरेगा. ऐसे में खतरा पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 10:31 AM
an image

भुवनेश्वर : आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान ‘तितली’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह शुक्रवार दोपहर तक कमजोर हो जाएगा. हालांकि, उत्तर-पूर्व में बढ़ने के बाद यह वापस ओडिशा से गुजरेगा. ऐसे में खतरा पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हुआ है. इस खबर के इतर दूसरा तूफान ‘लूबन’ सक्रिय होता दिख रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, लूबन तूफान यमन तट से सक्रिय हो रहा है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि हिंद महासागर में एक समान गति से एक साथ दो चक्रवाती तूफानों की सक्रियता मौसम संबंधी गतिविधियों के लिहाज से दुर्लभ कही जा सकती है. भारत में फिलहाल सिर्फ ‘तितली’ का असर रहा. दूसरा तूफान लूबन अभी भारतीय तट से लगभग 500 किमी दूर यमन क्षेत्र में मौजूद है. यह भारत के बजाय उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके बावजूद समुद्री क्षेत्र में लूबन की अगले चार दिनों तक सक्रियता को देखते हुए इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version