पणजी : केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के दिवाली के दौरान राज्य वापस आने की संभावना है. नाइक गोवा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य हैं जिन्होंने शुक्रवार सबेरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पर्रिकर से मुलाकात की थी. भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर भी बैठक में उपस्थित थे. बैठक के बाद नाइक ने दिल्ली से फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘बैठक के दौरान हमने गोवा में शासन की समीक्षा की.
संबंधित खबर
और खबरें